रामपुर, जुलाई 11 -- रामपुर। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए शुक्रवार से घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत हो गई। अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देंगी और इससे बचाव के तौर तरीकों के बारे में बताएंगी। इसके अलावा बुखार, खांसी से ग्रसित लोगों की डेंगू व मलेरिया की जांच कराई जाएगी। इसकी पुष्टि होने पर मरीज का इलाज शुरू कराया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. संजय सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार से दस्तक अभियान शुरू हो रहा है। इसमें 400 से अधिक टीमें लगाई गईं हैं। टीमों के माध्यम से घर-घर संचारी रोगों पर नियंत्रण होगा। जलभराव दूर करने और मच्छरों से बचाव के तरीके लोगों को बताए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...