पीलीभीत, अगस्त 19 -- त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कराये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने रोस्टर जारी कर मतदाता सूची वृहद पुनरीक्षण संशोधिक कार्यक्रम सार्वजनिक किया है। बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने की जाएगी। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम दिनांक 19 अगस्त से 29 सितम्बर 2025 तक सम्मिलित किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 19 अगस्त से 22 सितम्बर रहेगी। आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर घर जाकर जांच 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक होगी। परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन 30 सितम्बर से छह अक्टूबर तक और ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों के...