नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- 22 सितंबर 2025 से GST 2.0 लागू होने के बाद भारतीय कार बाजार में लगभग सभी कारों की कीमतें घट गई हैं। खासकर SUV सेगमेंट, जो पहले महंगा माना जाता था, अब और भी किफायती हो गया है। अगर आप कम बजट में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि GST कटौती के बाद भारत की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग SUVs कितने में मिल रही हैं। यह भी पढ़ें- GST 2.0 का धमाका! कल से ये 11 बजट कारें होंगी इतनी सस्ती कि यकीन नहीं करेंगे आप1- टाटा पंच (Tata Punch) टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 87,900 रुपये तक सस्ती हो गई है। नीचे 2025 टाटा पंच एसयूवी की नई प्राइस लिस्ट दी गई है। 2025 टाटा पंच पेट्रोल मॉडल की कीमतें2025 टाटा पंच सीएनजी की कीमतें टाटा पंच अब पहले से ज...