हरिद्वार, सितम्बर 28 -- ऊर्जा निगम सोमवार से उपसंस्थान सहदेवपुर, गौरीशंकर, ट्रांसपोर्ट नगर और गैंडीखाता के विभिन्न फीडरों पर मरम्मत के काम शुरू करेगा। मरम्मत काम के लिए दिन में पांच घंटे तक की बिजली कटौती होगी। त्योहारों के दौरान बिजली की कटौती से करीब 70 हजार की ग्रामीण आबादी प्रभावित रहेगी। साथ ही कारोबारियों को नुकसान होगा। वहीं, लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। सोमवार से ऊर्जा निगम ग्रामीण क्षेत्र के उपसंस्थान सहदेवपुर के हरि आश्रय फीडर पर टीएमपीओ स्थापित करने का काम करेगा। साथ ही उपसंस्थान ट्रांसपोर्ट नगर के सराय फीडर पर एएएसी कवर्ड कंडक्टर के मरम्मत काम होंगे। मरम्मत काम के लिए हरि आश्रय फीडर 29 सितंबर, तीन और पांच अक्तूबर को बंद रहेगा। साथ ही सराय फीडर से 29 सितंबर, चार और छह अक्तूबर को बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। हरि आश्र...