पीलीभीत, मार्च 29 -- 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की गायत्री परिवार की ओर से तैयारी पूर्ण कर अंतिम रूप दिया गया। रविवार को सुबह नौ बजे कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ होगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कलीनगर में चार दिवसीय 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर गौशाला प्रभारी अनंतराम पालिया, सर्वजीत पाण्डेय एवं कौशल शर्मा ने गायत्री परिवार के आयोजकों की बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की। जिसमें सभी गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को महायज्ञ की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी गायत्री परिवार के सदस्यों को समय से अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने को कहा गया। गायत्री परिवार के सर्वजीत पाण्डेय ने बताया कि 30 मार्च को सुबह नौ बजे से ठाकुर द्वारा मंदिर कलीनगर से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा। जो ...