चम्पावत, जून 8 -- लोहाघाट। ग्राम पंचायत सुई पऊ के गलचौड़ा स्थित मां भगवती मंदिर में सोमवार से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मष्टा मंदिर से भगवती मंदिर तक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। मुख्य आयोजक लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि के लिए किया जा रहा है। 10 जून को दोपहर में भंडारे के साथ रामायण पाठ का समापन होगा। विधायक ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...