बिजनौर, जनवरी 17 -- आज से गंगा बैराज पर डॉल्फिन की गणना शुरू होगी। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि डॉल्फिन की गणना कैसे होगी यह बताया गया है। डॉल्फिन की गणना शनिवार से गंगा बैराज से नरौरा तक होगी। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट डॉल्फिन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में नदी डॉल्फिन की द्वितीय रेंजवाइड गणना का शुभारंभ किया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर का डॉल्फिन निगरानी कार्यक्रम भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के नेतृत्व में राज्य वन विभागों एवं सहयोगी गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत प्रथम क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बिजनौर जनपद में सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें 13 जनपदों के वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मच...