नई दिल्ली, जून 24 -- IPO News Updates: शेयर बाजार में आज 6 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इन 6 कंपनियों के आईपीओ में 3 मेन बोर्ड और 3 एसएमई कंपनी के आईपीओ हैं। आज से निवेशक जिन कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे उसमें कलपतरु, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आदि है।1- Globe Civil Projects IPO कंपनी के आईपीओ का साइज 119 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये से 71 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 211 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14137 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, आईपीओ का जीएमपी 15 रुपये प्रति शेयर है। यह भी पढ़ें- 5 महीने के उच्चतम स्तर पहुंचा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस2- Ellenbarrie Industrial Gases IPO इस कंपनी के आईपीओ का साइज 852.53 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने आईपीओ के...