नई दिल्ली, अगस्त 19 -- IPO News: शेयर बाजार में आज 5 कंपनियों के आईपीओ ओपन हो रहे हैं। इन 5 कंपनियों में से 4 कंपनियां मेनबोर्ड और एक कंपनी एसएमई सेगमेंट की है। ये सभी आईपीओ 21 अगस्त को बंद होंगे। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1- Shreeji Shipping Global IPO इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 410.71 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.63 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। Shreeji Shipping Global IPO का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। एक लॉट में 58 शेयर रखे गए हैं। जिसकी वजह से निवेशकों को 13920 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, आज ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह भी पढ़ें- लगातार 43वें दिन इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगा अपर सर्किट, भाव अब भी Rs.100 से कम...