नई दिल्ली, जुलाई 29 -- IPO News Updates: शेयर बाजार में आज यानी 19 जुलाई को 2 मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहे हैं। वहीं, एक एसएमई कंपनी का आईपीओ भी दांव लगाने के लिए ओपन हो जाएगा। इसके अलावा 4 कंपनियों के आईपीओ पर आज दांव लगाने का आखिरी मौका है।1- लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance IPO) इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 254.26 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 56 लाख शेयर जारी करेदी। कंपनी का आईपीओ 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुला रहेगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 94 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,100 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है। ग्रे मार्के...