नई दिल्ली, मई 26 -- IPO News: एक बार फिर से आईपीओ के मेनबोर्ड सेगमेंट में हलचल तेज हो गई है। आज यानी सोमवार को 2 कंपनियों का आईपीओ खुल रहा है। एक Aegis Vopak Terminals IPO और दूसरा लीला होटल्स आईपीओ है। अच्छी बात यह है कि दोनों कंपनियों के आईपीओ ग्रे मार्केट में पॉजिटिव रिस्पॉन्स कर रहे हैं। ये दोनों आईपीओ मिलकर 6300 करोड़ रुपये जुटाएंगे। यह भी पढ़ें- IPO की लौटी बहार, 4 मेनबोर्ड और 5 SME आईपीओ पर दांव लगाने का इस हफ्ते मौका1- Aegis Vopak Terminals IPO इस कंपनी का आईपीओ 2800 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.91 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। Aegis Vopak Terminals IPO पर निवेशकों को 26 मई से 28 मई तक दांव लगाने का मौका है। कंपनी 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 63 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.