गाज़ियाबाद, जून 30 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। गर्मी की छुट्टियों के बाद जिले के स्कूलों में आज से विधिवत पढ़ाई की शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन स्कूल जाने वाले छात्रों का टीका लगाकर भव्य स्वागत किया जाएगा। छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्कूलों को फूल-गुब्बारे, रंगोली से सजाया जाएगा। जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जुलाई से (आज)विधिवत रुप से पढ़ाई शुरु हो जाएगी। निजी स्कूलों में जहां साफ-सफाई की गई है। वहीं सरकारी स्कूलों में भी विशेष इंतजाम हैं। शासन के निर्देश पर छात्रों के स्वागत के लिए परिषदीय स्कूलों को रंग-बिरंगे गुब्बारों, झालरों, फूलों और रंगोली से सजावट की जाएगी, ताकि छात्रों का उत्साह बना रहे और पढ़ाई में रुचि बढ़ने के साथ ही छात्रों की भी उपस्थिति में भी बढ़ोतरी हो। विभाग ने स्कूलों को साफ-सफाई के लिए पहले ह...