नई दिल्ली, अगस्त 5 -- IPO News Updates: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ (Highway Infrastructure IPO) आज यानी 5 अगस्त को खुल रहा है। रिटेल निवेशक 7 अगस्त 2025 तक दांव लगा पाएंगे। यह मेनबोर्ड आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में ...क्या है प्राइस बैंड हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 211 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13715 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- 10000% से अधिक का रिटर्न, अब 1 पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी इस आईपीओ का साइज 130 करोड़ रुपये का है। कंपनी 1.39 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 46 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, फ्रेश शेयर के जरिए कंपनी 9...