नई दिल्ली, जून 23 -- AJC Jewel SME IPO: आज एजेसी ज्वेल आईपीओ खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 15.39 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी 16.20 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, निवेशकों के पास 23 जून यानी आज से 25 जून तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा।1200 शेयरों का कंपनी ने बनाया लॉट एजेसी ज्वेल आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को मकम से कम 108000 रुपये का दांव लगाना होगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लॉट पर दांव लगा सकता है। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 27 जून और लिस्टिंग 1 जुलाई को बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- इस IPO की हुई थी खराब शुरुआत, लेकिन अब कर रहा निवेशकों को मालामालएंकर निवेशकों...