नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Sudeep Pharma IPO: सुदीप फार्मा आईपीओ आज से रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर यानी आज से 25 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 895 करोड़ रुपये का है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 16 लाख शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी के मौजूदा निवेशक आईपीओ में 1.35 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। बता दें, एंकर निवेशकों से कंपनी ने 268.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं।क्या है प्राइस बैंड सुदीप फार्मा आईपीओ का प्राइस बैंड 563 रुपये से 593 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 25 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14825 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। वहीं, एनआईआई को 350 शेयरों पर एक साथ दांव लगाना होगा।ग्रे मार्केट में स्थिति बहुत मजबूत इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्...