नई दिल्ली, जून 16 -- पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ (Patil Automation IPO) आज से ओपन हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 69.61 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 58.01 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, यह आईपीओ 16 जून यानी आज से 18 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।क्या है प्राइस बैंड? (Patil Automation IPO Price Band) पाटिल ऑटोमेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों कम से कम 1,36,800 रुपये का दांव लगाना होगा। वहीं, एचएनआई का लॉट साइज 2400 शेयरों का है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 2,88,000 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- रेलवे के लिए कवच सिस्टम बनाएगी कंपनी, मिला Rs.132 करोड़ का वर्क ऑर्डर सीरेन कैपिटल प्...