नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- आज 11 नवंबर को Emmvee Photovoltaic IPO भी ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 13 नवंबर तक खुला रहेगा। आज से ही अलख पाण्डेय की अगुवाई वाली कंपनी PhysicsWallah का भी आईपीओ खुल रहा है। अलख पाण्डेय की अगुवाई वाली कंपनी की तुलना में Emmvee Photovoltaic IPO का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में ज्यादा अच्छा है।क्या है प्राइस बैंड? Emmvee Photovoltaic IPO का प्राइस बैंड 206 रुपये से 217 रुपये प्रति शेयर तय किय गया है। कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14973 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। यह भी पढ़ें- 7 साल बाद बोनस शेयर दे रही कंपनी, मिलेंगे 1 पर 5 शेयर फ्रीक्या चल रहा है जीएमपी इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में Emmvee Photovoltaic IPO आज 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।...