नई दिल्ली, जुलाई 22 -- IPO News Updates: आज एक और कंपनी का आईपीओ हो रहा है। Monarch Surveyors IPO आज से खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 93.75 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी 37.50 लाख फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा। बता दें, ग्रे मार्केट में इस कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है।क्या है प्राइस बैंड Monarch Surveyors IPO का प्राइस बैंड 237 रुपये से 250 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट साइज पर दांव लगाना होगा। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 2,84,400 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, आईपीओ 22 जुलाई यानी आज से 24 जुलाई तक खुला रहेगा। इस कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी। यह भी पढ़ें- 29 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड ड...