नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Midwest IPO: अगर आप आईपीओ में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज 15 अक्टूबर से एक खास मौका खुला है। दरअसल, आज क्वार्ट्ज प्रोसेसर मिडवेस्ट लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,014 से 1,065 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है। इससे 451 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। यह आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर बुक 14 अक्टूबर को खुलेगी और शेयर 24 अक्टूबर को लिस्ट करने का प्रपोजल हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से ही Rs.145 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी लिस्टिंग पर 14 पर्सेंट तक का मुनाफा हो सकता है।क्या है डिटेल इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 201 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। फ्रेश इश्यू से 130.3 करोड़ रुपये अपनी सब्सिडियरी मिड...