मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता लक्ष्मी चौक से मरीन रोड जाने वाला रास्ता शनिवार की सुबह से खुल जाएगा। दरअसल, चौक के मरीन ड्राइव मुहाने पर नवनिर्मित कल्वर्ट के ऊपर वीयरिंग कोट की ढलाई को लेकर बीते बुधवार की रात से शुक्रवार की रात तक के लिए ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया था। कार्यस्थल पर वाहनों की आवाजाही रोकने को बैरिकेडिंग की गई थी। स्मार्ट सिटी के सीनियर मैनेजर प्रेमदेव शर्मा के मुताबिक काम पूरा हो गया है। तय समय पर रास्ता खोल दिया जाएगा। दरअसल स्मार्ट सिटी के स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित नाले में बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक के बीच पानी निकासी नहीं होने के कारण नाले के कुछ प्वाइंट को तोड़ कर फिर से बनाने के अलावा कल्वर्ट का निर्माण कार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...