नई दिल्ली, जनवरी 21 -- KRM Ayurveda IPO: केआरएम आयुर्वेद का IPO आज बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और SME सेगमेंट में इस इश्यू को लेकर निवेशकों में अच्छी-खासी चर्चा देखने को मिल रही है। करीब Rs.77.49 करोड़ के इस IPO को लेकर ग्रे मार्केट में लगभग 16% का प्रीमियम (21 रुपये प्रीमियम) चल रहा है, जिससे लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा रही है। यह पूरा IPO फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी 0.57 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर रही है। यह इश्यू शुक्रवार, 23 जनवरी को बंद होगा और कंपनी के शेयर 29 जनवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की संभावना है।कितना है प्राइस बैंड इस IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड Rs.128 से Rs.135 प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर केआरएम आयुर्वेद का प्री-IPO मार्केट कैप लगभग Rs.287 करोड़ बैठता है। रिटेल निवेश...