बुलंदशहर, जून 15 -- बुलंदशहर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय आज से खुल जाएंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया गया है। केवल बेसिक के कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी बच्चे एक जुलाई से स्कूलों में आएंगे। बीएसए ने सभी शिक्षक व कर्मचारियों को समय से स्कूलों में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। मौजूदा समय में गर्मी भी अत्याधिक पड़ रही है। परिषद के सचिव द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूलों में 30 जून तक बच्चों को न बुलाया जाए। सोमवार से सभी स्कूल में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और श...