फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार से अपने निर्धारित समय पर परिषदीय स्कूल खुलेंगे। हालांकि 30 जून तक बच्चे नहीं बुलाए जाएंगे, जबकि शिक्षक स्कूलों में बैठकर अपने प्रत्येक दिन के कार्य को समाप्त करेंगे। इसको लेकर शिक्षक नेताओं में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि शासन का यह आदेश शिक्षकों का उत्पीड़न करने के लिए जारी किया है। जिसका विरोध किया जाएगा। जिले में 1827 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें 1.32 लाख बच्चे और सात हजार से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक तैनात हैं। शासन ने 20 मई से लेकर 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। 10 जून तक समर कैंप भी लगाए गए। शासन ने गर्मी को देखते हुए 30 जून तक बच्चे नहीं बुलाने के निर्देश दिए हैं, जबकि शिक्षक अपने निर्धारित समय से स्कूल खोलेंगे। इसको देखते हुए विभ...