गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कार्यालय गिरिडीह में एनएसयूआई की समीक्षा बैठक रविवार को हुई। बैठक में संगठन को और मज़बूत करने, छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश केडिया व विशिष्ट अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड सरकार के सदस्य नरेश वर्मा उपस्थित थे। दोनो नेताओं को एनएसयूआई के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनीत भास्कर ने कहा कि एनएसयूआई हर छात्र तक पहुंचे और उनकी समस्याओं को दूर करें, इसी उद्देश्य को लेकर बैठक आहूत है। कहा कि एनएसयूआई लगातार छात्रों की समस्याओं को हल करने का कार्य कर रही है। एनएसयूआई प्राइवेट कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सहित हर वर्ग के छात्रों तक पहुंचेग...