मेरठ, जुलाई 24 -- मेरठ। कांवड़ यात्रा के चलते चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में नए सत्र के कामों पर लगा ब्रेक आज से हट जाएगा। कैंपस और कॉलेज आज से निर्धारित समय पर खुलेंगे। कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर को छोड़ अन्य सभी सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इन सेमेस्टर में कक्षाएं भी आज से शुरू हो जाएंगी। कैंपस-कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल यानी 25 जुलाई की रात को बंद हो जाएंगे। कैंपस में आज से विभिन्न विषयों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो जाएगा। हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया भी आज से ही विधिवत शुरू हो जाएगी। कल तक कर लें पंजीकरण, फिर मेरिट संभव विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई की रात 12 बजे तक कराए जा सकते हैं। विवि के अनुसार इसके बाद कॉलेजों को मेरिट बनाने के लिए समय द...