देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में गुरुवार कपे नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से उप नगर आयुक्त सागरी बराल की अध्यक्षता में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और विभिन्न वार्डों में लगने वाले शिविरों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। मौके पर उप नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग परस्पर समन्वय बनाकर शिविरों को सफल और जनहितकारी बनाने के लिए पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें। वहीं नगर निगम द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अभियान की शुरुआत 21 नवंबर 2025 को केकेएन स्टेडियम देवघर से की जाएगी। पहले चरण में वार्ड संख्या 25 से 36 तक के लोगों से विभिन्न नागरिक सुविधाओं और योज...