रुद्रपुर, मार्च 5 -- पंतनगर। नौ वर्षों से लंबित एरियर, सीएएस के तहत अटकी प्रोन्नति प्रक्रिया और एक्रिप एवं केवीके के शिक्षकों के समायोजन जैसी तमाम समस्याओं से जूझ रहे प्राध्यापकों का धैर्य जवाब दे गया। बुधवार को पंतनगर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) की आमसभा में प्राध्यापकों ने विरोध प्रदर्शन स्वरूप काली पट्टी बांध कर कक्षाओं में जाने का निर्णय लिया है। पूटा अध्यक्ष डॉ. प्रमोद मल्ल ने बताया कि आमसभा में शिक्षकों के एरियर का भुगतान, एक्रिप एवं केवीके के शिक्षकों के समायोजन, सीएएस के तहत शिक्षकों की पदोन्नति के लिए साक्षात्कार आदि मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक दिनांक छह मार्च से 21 मार्च तक सभी कार्यदिवसों में प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन के रूप में काली पट्टी का प्रयोग करेंगे। साथ ही काली प...