गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- गाजीपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, गाजीपुर की बैठक रविवार को विकास खंड सदर के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों पर जबरन दबाव बनाकर विभिन्न विभागीय कार्य कराने और ऑनलाइन उपस्थिति थोपे जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरा रोष व्यक्त किया। सदस्यों ने कहा कि उच्चाधिकारी लगातार भय का वातावरण बनाकर सचिवों पर मनमाने कार्य थोपे जा रहे हैं, जिसका कड़ा विरोध आवश्यक हो गया है। सामूहिक चर्चा के बाद प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर निर्णय लिया गया कि 01 दिसंबर से 04 दिसंबर तक सभी सदस्य काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। आंदोलन के अगले चरण में मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा जाएगा और यदि समाधान नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। समिति ने इसे सचिवों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए आरपार की लड़ाई...