रुद्रपुर, जुलाई 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार यानि आज से श्रावण मास के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऊधमसिंह नगर जिले और आसपास के शहरों से हजारों श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं। पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। रुद्रपुर क्षेत्र के लिए यह रहेगा ट्रैफिक प्लान : रुद्रपुर क्षेत्र में काशीपुर रोड, रामपुर रोड, बरेली और सितारगंज से आने वाले भारी वाहनों को दिनेशपुर, पंतनगर, नगला, टांडा मार्गों से होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। हल्द्वानी, सिडकुल और पंतनगर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को नो एंट्री नियम का पालन करना होगा। इसके अलावा अतिरिक्त भीड़ बढ़ने की स्थिति में कई अन्य मार्गों से भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित क...