कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर सेंट्रल से चंदारी स्टेशन के बीच स्थित क्रॉसिंग पर ट्रैक मेंटीनेंस का कार्य होना है 25 हजार वाहन सवारों को दो से तीन किमी. अतिरिक्त चक्कर लगाकर निकलना होगा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सेंट्रल से चंदारी स्टेशन के बीच स्थित 80डी पैराशूट फैक्टरी रेल क्रॉसिंग आज सुबह 9 बजे से 1 दिसंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान लालबंगला, रामादेवी की ओर जाने और आने वाले वाहन रेलबाजार थाना रोड या फिर लालबंगला रोड से आ-जा सकेंगे। इन वाहन सवारों को दो से तीन किमी. का अतिरिक्त चक्कर काटना होगा। जिला प्रशासन से क्रॉसिंग के बंद होने की अनुमति ले ली गई है। रेल पथ निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि दो दिनों में क्रॉसिंग की ओवरहालिंग और ट्रैक का मेंटीनेंस कार्य होगा। इस वजह से दो दिनों का ब्लॉक रहेगा। इस क्रॉसिंग से रोजाना तकरीबन ...