मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र- 2025-28 के तहत तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के बीसीए एवं बीबीए में नामांकन को लेकर आज गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बाद 26 अगस्त से उक्त सत्र में नामांकन को लेकर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत मुंविवि अंतर्गत कॉलेजों में संचालित बीसीए एवं बीबीए पाठ्यक्रम में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 21 से 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद 26 से 30 अगस्त तक ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत नामांकन शुरू किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...