अलीगढ़, जून 27 -- आज से करें कृषि यंत्रों की ऑन लाइन बुकिंग अलीगढ़। वित्तीय वर्ष 2025-25 में कृषि विभाग में सचांलित विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्रों की बुकिंग आज शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे से शुरु हो रही है। बुकिंग के लिए पोर्टल 12 जुलाई की रात 12 बजे तक खुला रहेगा। किसान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैनाइजेशन योजना, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू योजना एवं नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन मिशन योजनाओं के तहत कृषि यंत्र जैसे रोटावेटर, कल्टीवेटर, हैरो, पावर ऑपरेटेड चेफ कटर, पावर टिलर, पावर वीडर, स्ट्रा रीपर, मल्टीक्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, कृषि ड्रोन, कम्बाइन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए बुकिंग कर सकते हैं। उप कृषि निदेशक चौ. अरुण कुमार ने बताया कि किसान विभागीय पोर्टल https://agridar...