नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- जीएसटी में रिफॉर्म्स के बाद कार खरीदना पहले से सस्ता हो गया है। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भी करीब 70,000 रुपये तक सस्ती हो गई है। नई कीमतें आज यानी 22, सितंबर से लागू है। बता दें कि हुंडई क्रेटा बीते महीने यानी अगस्त, 2025 में देश की बेस्ट-सेलिंग एसयूवी रही थी। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज हुंडई क्रेटा की नई कीमतों और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।एसयूवी में है 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स बता दें कि कंपनी ने कार में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। ...