नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- फेस्टिव सीजन में अपनी बड़ी फैमिली के लिए 7-सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद देश की बेस्ट-सेलिंग 7-सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) करीब 50,000 रुपये सस्ती हो गई है। इस छूट के बाद मारुति अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम हो गई है। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज अर्टिगा की नई कीमतों और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसा है अर्टिगा का पावरट्रेन मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कार का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति अर्टिगा पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.51kmpl, पैट्रोल ऑटोमेटिक में 20...