मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। नमी युक्त पुरवा हवा चलने की वजह से लगातार दूसरे दिन शहरवासियों ने उमस भरी गर्मी का एहसास किया। दिन का अधिकतम तापमान औसत से थोड़ा कम रहने के बावजूद उमस बढ़ने से लोगों को गर्मी के चलते बेचैनी महसूस हुई। मौसम विभाग ने आज से मौसम के करवट बदलने का अनुमान जताया है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलने का एहसास हो सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज से रविवार तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। तेज रफ्तार से नम पुरवा हवा चलने के साथ आसमान पर आंशिक तौर से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान एक या दो बार धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं। कहीं-कहीं तूफान की शक्ल में काफी तेज आंधी चल सकती है और आसमान में बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ बूंदाबांद...