भागलपुर, अगस्त 7 -- कटरिया रेलवे स्टेशन पर सात अगस्त से कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा। सांसद अजय मंडल ने रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए संसद और मंडल संसदीय समिति की बैठकों में निरंतर प्रयास किए गए। पांच मार्च को सोनपुर में आयोजित बैठक में इस मुद्दे को मजबूती से उठाया गया। सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है, और इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...