कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर, हिटी। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय समेत 2652 स्कूलों के बच्चों के हाथों में किताबों को पहुंचाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। पहले से कक्षा चार से आठ तक के बच्चों में किताबों का वितरण हो चुका है। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों में नई किताबों का वितरण मंगलवार को किया जायेगा। इससे बच्चों के साथ शिक्षक उत्साहित हैं। बेसिक शिक्षा विभाग से जिले में 2464 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसके अलावा 54 एडेड बेसिक, 55 एडेड माध्यमिक, 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, 25 एडेड मदरसा, संस्कृत बोर्ड की तीन व समाज कल्याण विभाग से संचालित 24 स्कूलों समेत कुल 2652 स्कूलों में 297557 बच्चें नामांकित हैं। बच्चों को सरकार नि:शुल्क किताब मुहैया कराती है। प्रत्येक साल किताबों का समय से आपूर्ति नहीं होने के कारण आधा सत्र ...