बहराइच, सितम्बर 2 -- बहराइच। सीडीओ मुकेश चन्द्र ने बताया कि पंचायतों के समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवों, तकनीकी स्टाफ, मीडिया एवं अन्य सम्बन्धित कार्मिकों को पीएआई के उन्नत संस्करण की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स (पीएआई) के संस्करण 1.0 का प्रचार एवं संस्करण 2.0 का प्रशिक्षण प्रदान करने को बुधवार से प्रशिक्षण शुरू होगा। सीडीओ ने बताया कि यह प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से उत्थान आडिटोरियम में शुरू होगा। बताया कि समस्त प्रतिभागियों का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं आधार प्रमाणीकरण किया जाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...