सहरसा, जुलाई 20 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। रविवार से सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलने लगेगी। एलएचबी रैक से ट्रेन के चलने पर इसमें दो कोच बढ़ जाएंगे। ट्रेन में थर्ड एसी कोच की संख्या बढ़कर एक से दो हो जाएगी। वहीं एक टू एसी कोच की सुविधा भी मिलेगी। पहले की तरह सात जनरल और 6 स्लीपर कोच की सुविधा एलएचबी रैक में भी रहेगी। ट्रेन में दो पावरकार भी लगे रहेंगे। आईसीएफ के मुकाबले एलएचबी रैक होने पर ट्रेन 16 की बजाय 18 कोच के लोड से चलने लगेगी। एसी कोच की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी। वहीं एलएचबी कोच का सफर आईसीएफ के मुकाबले आरामदायक रहेगा। यात्रा के दौरान झटके भी कम लगेंगे। बता दें कि दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस के रैक से ही जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस भी चलाई जाती है। इस कारण रविवार से ही एलएचबी रैक से दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस भी ...