रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददता। यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस के पारंपरिक रैक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जाएगा। हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार से और पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस में 16 अगस्त से यह सुविधा बहाल होगी। परिवर्तित कोच संयोजन के बाद जेनरेटर यान का एक कोच, एसएलआरडी का एक कोच, सामान्य श्रेणी आरक्षित का दो, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के छह, एसी थ्री टियर के चार, एसी थ्री टियर इकनॉमी के दो, एसी टू टियर का एक व सामान्य श्रेणी अनारक्षित के पांच कोच मिलाकर कुल 22 कोच होगा। 24 अगस्त से प्रभावित रहेगी तीन ट्रेनें रांची। आसनसोल मंडल के अंडाल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके कारण हटिया-वर्दमान मेमू एक्सप्रेस 24 अगस्त को आसनसोल स्टेशन पर आंशिक समापन होगा। यह ट्रेन आसनसो...