भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत बिहार के सभी जिलों के प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन संचालन से अब प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षकों को मुक्ति मिल जाएगी। उनके बदले स्कूल के ही किसी अन्य शिक्षक को एमडीएम संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन की जिम्मेदारी होगी। इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को निर्देश दिया है। इसके अनुसार प्रत्येक जिले से चयनित एक-एक प्रखंड में 13 मई से लेकर 13 जून तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका संचालन किया जाएगा। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) आनंद विजय ने बताया कि मध्याह्न भोजन संचालन के लिए पायलट प्रोजेक्ट में जिले से गोपालपुर प्...