नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) की संस्कार रंग टोली द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन थिएटर-इन-एजुकेशन (टीआईई) वर्कशॉप 24 मई से 22 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 21 मई 2025 तक 8 से 16 वर्ष की आयु की उम्र सीमा के लोग इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 मई से शुरू होकर 15 मई 2025 तक चलेगी। चयन का आधार 'पहले आओ, पहले पाओ' है। एनएसडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक जागरूकता और थिएटर के माध्यम से रचनात्मकता को विकसित करना है। इसमें खेलकूद आधारित विधियों से बच्चों को थिएटर गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी https://srtsw.nsd.gov.in, http://www.nsd.gov.in से प्राप्त कर सक...