मेरठ, अगस्त 12 -- शासन के आदेश पर 12 अगस्त से 19 अगस्त तक शहर के सभी 90 वार्डों में सफाई का विशेष अभियान चलेगा। सुबह सात से नौ बजे तक अधिकारी वार्डों का निरीक्षण करेंगे। लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने सोमवार देर शाम 90 वार्डों में सफाई अभियान का निर्देश जारी किया। 12 से 19 अगस्त तक शहर के सभी वार्डों, मोहल्लों में विशेष तौर से सफाई कार्य होगा। इसकी निगरानी के लिए अपर नगर आयुक्त से लेकर राजस्व निरीक्षकों तक 45 अधिकारियों की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारी सुबह सात से नौ बजे तक गली-मोहल्लों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ---------- गंदगी हो तो शिकायत करें कंट्रोल रूम नम्बर-18001803090, 0121-2990055/1533 0121-2420316/852/853/2420060 8395881826, 8791843355,...