कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 2026 के पहले दिन यानी एक जनवरी से कोडरमा जिले में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान पूरे एक माह तक चलाया जाएगा, जो 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों के पालन और सड़क पर सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करना है। अभियान के पहले दिन एक जनवरी को जागरूकता रथ को रवाना किया जाएगा, जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी देगा। इसके साथ ही लोगों को फूल देकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा, ताकि सकारात्मक तरीके से जागरूकता फैलाई जा सके। अभियान के तहत वाहन चालकों के ...