गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सीतामढ़ी से गोरखपुर होते हुए दिल्ली तक एक और अमृत भारत की सौगत शुक्रवार को मिलेगी। नई अमृतभारत ट्रेन को सीतामढ़ी स्टेशन से पहले दिन स्पेशल के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल सीतामढ़ी से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर रात 9.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। अभी गोरखपुर से होकर तीन अमृत भारत ट्रेनों का संचलन हो रहा है। यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेंगी बिना एसी वाली अमृत भारत एक्सप्रेस आम यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है। सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। टॉक-बैक सिस्टम से यात्री आपात स्थिति में सीधे लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर से संपर्क कर सकेंगे। वैक्यूम ब...