लखीसराय, सितम्बर 22 -- चानन, निज संवाददाता। आश्विनी मास के शुक्लपक्ष की प्रतिप्रदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है। नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक इस बार मां की पूजा होनी है। 2 अक्टूबर को विजयदशमी है। पूजा को लेकर पूजा समिति द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मननपुर रेलवे मैदान में स्थापित मां की प्रतिमा को लेकर मंदिर में अभी से रंग रोगन किया जा रहा है। मंदिर में हर साल नया लूक दिया जाता है। नवरात्रि को लेकर भक्तों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उमंग उत्साह के साथ श्रद्धालु पूजा की तैयारी में जुट गए है। सनातन धर्म में नवरात्रि विशेष पर्व माना गया है। संस्कृति से लिये गए इस शब्द का अर्थ होता है, नौ रातें। नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मननपुर...