नई दिल्ली, जनवरी 1 -- आज से कई कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। प्राइस हाइक का अलर्ट कंपनियों न दिसंबर में ही जारी कर दिया था। ऐसे में अब इनकी कार खरीदने पर आपको ज्यादा रकम चुकानी होगी। बीते साल ग्राहकों को GST कटौती के बाद कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब उसका असर थोड़ा कम हो जाएगा। बता दें कि ये बढ़ोतरी आमतौर पर हर कैलेंडर साल की शुरुआत में होती है। नई कीमतें 1 जनवरी, 2026 से लागू हो चुकी हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं। 1. मर्सिडीज-बेंजमर्सिडीज-बेंज 1 जनवरी से अपनी पूरी लाइन-अप में एक्स-शोरूम कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी कर चुकी है। ब्रांड ने इसके पीछे ज्यादा इनपुट और लॉजिस्टिक्स लागत और यूरो-रुपए की प्रतिकूल एक्सचेंज रेट को वजह बताया है। मर्सिडीज करेंसी में उतार-चढ़ाव को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए तिमाही बदला...