प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी कहर बरपा रही है। तापमान 44 डिग्री पार कर जा रहा है। यहां बिजली विभाग का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जर्जर तारों को बदलने और केबल सही करने के लिए आज बुधवार से 18 जून तक शहर के कई मोहल्लों में यह काम होगा। इसके कारण सात घंटे की कटौती शुरू हो गई है। बिजली विभाग की ओर से संबंधित मोहल्लों से अपील की गई कि वे पानी का इंतजाम कटौती से पहले कर लें। उपकेंद्र बमरौली के तहत फीडर पीएसी, मीरापट्टी, एडीए और नीमसराय मोहल्लों में जर्जर केबल को बदलने का काम चलेगा। इस दौरान 11 से 15 जून तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ बमरौली बीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह विद्युत नगरीय उपखंड कानपुर रोड के अंतर्गत बन रहे नवीन पावर हाउस 33/11 के 11 केवी की...