सहरसा, अक्टूबर 25 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता । आस्था का महान पर्व छठ के शुरू होने में अब मात्र का मात्र एक दिन शेष बचा है। ऐसे में सभी लोग भागवान भाष्कर को अर्घ्य देने की तैयारी में जुट गये है। आज नहाय खाय के साथ छठ का अनुष्ठान शुरू हो गया है। 26 अक्टूबर को खरना पूजा होगी एवं 27 अक्टूबर को संध्याकालीन अर्घ्य दी जाएगी। छठ पर्व समय कम देख लोग घाटों की सफाई की तैयारी में लगे है। नगर निगम तहत क्षेत्र तहत चिन्हित छोटे बड़े पोखरों में श्रद्धालु भगवान सूर्य को शाम एवं सुबह अर्घ्य देते है। इसके लिए सभी लोग अपने अपने स्तर से तैयारी कर रहे है। लेकिन समय कम रहने से नगर निगम की व्यवस्था काफी अधूरी है। ऐसे में लोगों को अब नगर निगम पर नहीं बल्कि खुद सफाई करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक सफाई की गई कई पोखरों का पानी गंदा है और कजली जमी हुई...