शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- आर्य समाज और आर्य स्त्री समाज कटिया टोला का 129वां वार्षिकोत्सव 28 से 30 नवंबर तक आर्य महिला डिग्री कॉलेज और आर्य महिला इंटर कॉलेज स्थित यज्ञशाला परिसर में आयोजित किया जा रहा है। गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से स्वामी मोक्षानंद सरस्वती, सोहित शर्मा और जतिन सनातनी के नेतृत्व में अथर्ववेद परायण यज्ञ होगा। प्रतिदिन प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ संपन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राएं भजन प्रस्तुति देंगी। मंत्री संतोष दीक्षित ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...